Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, देखिये रोड शो की...

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, देखिये रोड शो की तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के सामने न्यू इंडिया के विकास का एक और मॉडल देश के सामने रखा। उन्होंने रविवार सुबह को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के पहले फेज़ का उद्घाटन किया। यह देश का पहला 14 लेन का एक्सप्रेस-वे है। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने यहां पर रोड शो भी किया।

प्रधानमंत्री का ‘रोड शो’ निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू हुआ और गाजीपुर में समाप्त हुआ। गौरतलब है कि यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है। 18 महीने के रिकॉर्ड समय में बना यह देश का पहला 14 लेन का एक्सप्रेस-वे है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से मेरठ जाने में 45 मिनट का ही समय लगेगा, जबकि फिलहाल इस रूट पर अक्सर ट्रैफिक जाम होने की वजह से 2 घंटे से ज्यादा समय लग जाता था।

दिल्ली में तेज गर्मी होने के बावजूद पीएम मोदी के रोड शो में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों ओर खड़े दिखे। सड़क किनारे खड़े लोगों को सुरक्षा कारणों से पीने का पानी लाने की भी इजाजत नहीं थी, इसके बावजूद लोग काफी उत्साह से मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। कुछ लोग अपने फोन से मोदी की तस्वीरें भी ले रहे थे। जिस समय पीएम मोदी का काफिला अक्षरधाम के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के मॉडल को भी देखा। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। 

आइये देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की कुछ और तस्वीरें—-

 

Leave a Reply