Home समाचार गरीब के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है पीएम मोदी...

गरीब के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है पीएम मोदी की DBT योजना

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना कमाल का काम कर रही है और गरीबों को उनका पैसा सीधे खाते कर पहुंचा रही है। इसकी सफलता यहीं से पता चलती है कि 2014 में मात्र 28 योजनाओं का धन सीधे खातों में जाता था आज 316 योजनाओं का लाभ गरीब को सीधे मिल रहा है। अगस्त महीने तक 33,370 करोड़ रुपये गरीबों के बैंक खातों में सीधे डाले जा चुके हैं।

मोदी सरकार ने 2014-17 के बीच 2,17,242.53 करोड़ रुपये सीधे गरीबों के खाते में पहुंचाए हैं। 2013-14 में डीबीटी योजना से जुड़े गरीबों की संख्या मात्र 10.71 करोड़ थी लेकिन अगस्त 2017 में डीबीटी योजना से जुड़े गरीबों की संख्या 36.96 करोड़ हो चुकी है। यह आंकड़े डीबीटी की सफलता को बयां कर रहे हैं। डीबीटी अब सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रही है और लोग इसके फायदे ट्विटर पर भी गिना रहे हैं। आप भी पढ़िए लोगों की राय-

Leave a Reply