Home नरेंद्र मोदी विशेष चुनाव जीतते ही मोदी को गाली देने लगे कांग्रेसी, प्रणीति शिंदे ने...

चुनाव जीतते ही मोदी को गाली देने लगे कांग्रेसी, प्रणीति शिंदे ने उड़ाया पीएम का मजाक

SHARE

11 दिसंबर को जैसे ही 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतने का ऐलान हुआ। वैस ही कांग्रेस नेता एक बार फिर प्रधानमंत्री के खिलाफ बदजुबानी पर उतर आए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी ने पीएम मोदी के चाय वाला होने का मजाक उड़ाया है। कांग्रेस की जीत पर समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए प्रणीति शिंदे ने एक आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया। इसमें प्रणीति के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मास्क लगाया हुआ है। इसमें पीएम मोदी का मुखौटा पहने कांग्रेस कार्यकर्ता ने चाय की केटली उठा रखी है जबकि अमित शाह का मुखौटा पहने कार्यकर्ता के हाथ में कप की ट्रे है।

प्रणीति शिंदे महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस की विधायक है। उनकी प्रधानमंत्री मोदी से घृणा किसी से छिपी नहीं हैं। इससे पहले वो प्रधानमंत्री मोदी को डेंगू का मच्छर बता चुकी हैं। इस साल 24 अक्टूबर को सोलापुर में एक कार्यक्रम में प्रणीति ने कहा था कि “हमारे देश में एक नया डेंगू मच्छर आया है, जिसका नाम है ‘मोदी बाबा’। सबको बीमारी हो रही है उस वजह से। इसको झूठ बोलने की बीमारी लगी है।”

प्रधानमंत्री मोदी पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लेकर छुटभैये कांग्रेस नेताओं तक ऐसे ही उलजुलूल बयान देते रहे हैं। इसका हमेशा कांग्रेस को नुकसान हुआ है, लेकिन वो इससे कोई सीख नहीं लेते। बहरहाल जीत के तुरंत बाद कांग्रेस नेताओं के इस बड़बोलेपन से आम लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है। इस पर कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, जिससे ये लग रहा है कि प्रणीति की इस हरकत पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी मूक सहमति है। 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनकी लोक हितकारी योजनाओं से कांग्रेस नेता भड़के रहते हैं। वो अपनी जुबान संभाल नहीं पाते है।एक के बाद एक कांग्रेस नेता मोदी और उनके परिवार वालों के बारे में अपशब्द कहते हैं। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक के साथ की।  

आइये आपको बताते हैं कि कब-कब कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया –

गाली नंबर-44
रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को कहा तुगलक
07/12/2018

कांग्रेस की मीडिया ब्रीफिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिल्कुल मोहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार कर रहे हैं। 

गाली नंबर-43
कांग्रेस विधायक ने दी गाली, मां के बारे में कहे अपशब्द
03/12/2018
राहुल गांधी के करीबी और राजस्थान के कद्दावर नेता और बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा सीट से कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने गालीगलौज की तमाम हदों को पार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी और उनकी मां के बारे में अपशब्द कहे। हिन्दी और वागड़ी में दिए भाषण के दौरान मालवीय ने भाजपा के नारे ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ को दो बार बोलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी और उनकी मां के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

गाली नंबर-42
कांग्रेसी विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को “साला मोदी” कहा
26/11/2018
राहुल गांधी के करीबी और झारखंड के कद्दावर नेता और विधायक इरफान अंसारी ने सारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी। उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए 26 नवंबर को साला मोदी कहा। लेकिन राहुल गाांधी या कांग्रेस के किसी नेता ने इस बयान की आलोचना नहीं की।

गाली नंबर-41
विलासराव मुत्तेमवार ने पिता को लेकर उठाए सवाल
25/11/2018
राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विलासराव मुत्तेमवार ने प्रधानमंत्री मोदी के पिता को लेकर गालियां दीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियों को पूरा देश जानता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का बाप कौन हैं इसके बारे में कोई नहीं जानता

गाली नंबर-40
जिग्नेश मेवाणी ने दी गाली
25/11/2018
राहुल गांधी के खास और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे हैं। जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक नालायक बेटे हैं, क्योंकि नोटबंदी को जस्टिफाई करने के लिए उन्होंने अपनी 90 साल की माता जी को लाइन में खड़ा कर दिया।

गाली नंबर-39
राज बब्बर ने मां को लेकर दिया विवादित बयान
22/11/2018
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने 22 नवंबर को पीएम मोदी की मां को लेकर विवादित बयान दिया। राज बब्बर ने इंदौर की एक चुनावी सभा में सारी हदों को पार करते हुए कहा कि आज डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया है कि पीएम मोदी की मां की उम्र के करीब पहुंचने लगा है।

गाली नंबर-38
नरेन्द्र मोदी से बुरा कुछ भी नहीं- निरुपम
09/11/2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष निरुपम ने 9 नवंबर, 2018 को कहा कि, ‘हर बुरे काम के लिए ये लोग कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हैं। नरेन्द्र मोदी से बुरा तो कुछ है ही नहीं। ऐसा न हो कि नरेन्द्र मोदी की पैदाइश के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया जाए।’ अपशब्दों का सिलसिला यहीं नहीं थमा, निरुपम ने यह भी कह दिया कि, ‘हम आपके जैसे क्रूर नहीं हैं कि आपको फांसी पर चढ़ाएं। आपको फांसी पर चढ़ना है और यह काम देश की जनता अगले साल करेगी। आपको शारीरिक रूप से नहीं मारा जाएगा। अगले साल चुनाव में आपकी राजनीतिक हत्या होगी।’

गाली नंबर-37
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की हिटलर से तुलना
04/11/2018
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपशब्द का इस्तेमाल करते हिए प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘हिटलर’ से की है। रविवार 4 नवंबर को बांद्रा में मुंबई कांग्रेस के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के साथ वही करना चाहते हैं जो एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था। संविधान खतरे में है।’

गाली नंबर-36
जिग्नेश मेवानी ने कहा नमक हराम
25/10/2018
राहुल गांधी के करीबी और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने गुरुवार, 25 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया। पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए जिग्नेश मेवानी ने 9 मिनट का भाषण दिया जिसमें उन्होंने 6 बार प्रधानमंत्री को ‘नमक हराम’ कहकर संबोधित किया। भाषण की शुरुआत में जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री मोदी को कप्तान कहकर संबोधित किया और कहा कि वह नमक हराम हैं और उनकी सबसे ज्यादा नमक हरामी गुजरात की जनता ने देखी है।

गाली नंबर-35
हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है- राहुल गांधी
20/09/2018
एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सार्वजनिक रैली में कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री हैं। हम उनका आदर करते हैं। हमें वो गाली दे सकते हैं, लेकिन हम और हमारे लोग ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि राहुल गांधी के कथनी-करनी में अंतर है। राहुल गांधी ने 20 सितंबर को राजस्थान के डूंगरपुर में कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी जी ने कहा था मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं… लेकिन आज देश के दिल में, राजस्थान की जनता के दिल में एक नयी आवाज उठ रही है… गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।’

गाली नंबर-34
संजय निरुपम ने पीएम मोदी को कहा अनपढ़-गंवार
12/09/2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी संजय निरुपम ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। बुधवार, 12 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्हें ‘अनपढ़ गंवार’ कहा। उन्होंने कहा कि ‘यह दुर्भाग्य है कि देश के लोगों और युवाओं को अपने प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में जानकारी नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी पर बनी फिल्म को बच्चों को दिखाने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है। बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। मोदी जैसे अनपढ़ गंवार के बारे में जानकर उन्हें क्या मिलने वाला है।’

गाली नंबर-33
रणदीप सुरजेवाला ने की औरंगजेब से की तुलना
26/06/2018
राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली सल्तनत के औरंगजेब से भी क्रूर तानाशाह नरेंद्र मोदी ने पूरे प्रजातंत्र को बंधक बना लिया है। सुरजेवाला ने कहा कि औरंगजेब ने तो सिर्फ पिता को बंधक बनाया था, लेकिन आज के औरंगजेब ने पार्टी सहित पूरे प्रजातंत्र को बंधक बना लिया है।

गाली नंबर-32
राहुल के करीबी अल्पेश ठाकोर के बिगड़े बोल
19/02/2018
ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भी राहुल गांधी के करीबी हैं। गुजरात चुनाव के समय चुनावी फायदों को ध्यान में रखकर राहुल ने अल्पेश ठाकोर को पार्टी में शामिल किया था। अल्पेश ने फरवरी में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। अल्पेश के ट्वीट किया कि, ‘पुरानी कहावत है “अगर घर में चोरी हो और चौकीदारी कर रहा कुत्ता ना भौंके तो इसका मतलब है उसके आगे हड्डी डाल दी गयी है” बाकी आप सब खुद समझदार हैं।’

गाली नंबर-31
कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड ने किया अभद्र ट्वीट
04/02/2018
कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदन रम्या ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘TOP’ वाले बयान के जवाब में बेहद अभद्र ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”क्या जब आप POT (नशे) में होते हैं तो ऐसा होता है?” दरअसल, 4 फरवरी, 2018 को बेंगलुरु की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, कि सब्जियां उगाने वाले किसान हमारी टॉप ‘TOP’ प्रॉयोरिटी में हैं। इसका मतलब- टोमैटो, ओनियन और पोटैटो है। 

गाली नंबर-30
जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा कि उन्हें ‘हिमालय जाकर अपनी हड्डियां गलानी चाहिए।’
19-12-2017
जिग्नेश मेवानी ने न्यूज चैनल आजतक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कहा कि वे ‘मानसिक तौर पर बूढ़े हो चले हैं, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए, उन्हें हिमालय में जाकर हड्डियां गलानी चाहिए। बहुत बोरिंग आदमी हो गया है।’ इस दौरान जिग्नेश के अलावा राहुल के दो और सियासी गुर्गे हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर भी मौजूद थे।

गाली नंबर-29
संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘निकम्मा’ कहा-
13-12-2017
न्यूज चैनल आजतक पर बहस के दौरान कांग्रेस के बड़बोले नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निकम्मा कह दिया। इस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने उन्हें माफी मांगने को कहा।

गाली नंबर-28
सलमान निजामी ने मोदी को दी गाली, पूछा पिता और दादा कौन – 09-12-2017
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपशब्द कहा। ट्वीटर पर गाली देते हुए पूछा कि मोदी के पिता और दादा कौन हैं। निजामी ने लिखा कि “राहुल गांधी राजीव गांधी का बेटा है, जिसने देश के लिए बलिदान दिया। राहुल गांधी इंदिरा गांधी का पोता है, जिसने देश के लिए बलिदान दिया। राहुल गांधी जवाहर लाल नेहरू का प्रपौत्र है, जिसने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। Narendra Modi Son of …..? Narendra Modi Grand Son of ……?” 

गाली नंबर-27
मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच आदमी’ कहा – 07-12-2017
मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर बयान देते हुए कहा कि “मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है ?”
हालांकि इस बयान के लिए बाद में मणिशंकर अय्यर ने माफी मांग ली।

गाली नंबर-26
अस्वस्थ मानसिकता से पीड़ित हैं प्रधानमंत्री- आनंद शर्मा – 27-11-2017
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा कि, “प्रधानमंत्री एक अस्वस्थ मानसिकता से गुजर रहे हैं, जो कि एक राष्ट्रीय मसला है। वे (मोदी) समझते हैं कि उनके आने से पहले गुजरात या देश में कुछ भी नहीं हुआ।” उन्होंने ये भी कहा कि वह ये टिप्पणी प्रधानमंत्री की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं।

गाली नंबर-25
यूथ कांग्रेस का अपमानजनक ट्वीट – 21-11-2017
यूथ कांग्रेस की ऑन लाइन मैग्जीन ने विवादित ट्वीट किया और विवाद बढ़ने पर डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर चाय बेचने को लेकर तंज कसा।

गाली नंबर-24
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी – चूतिया को भक्त बनाना और भक्तों को पर्मानेंट चूतिया बनाना – 17-9-2017
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ही उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट किया और लिखा, ‘इसे कहते हैं चू*** को भक्त बनाना और भक्तों को पर्मानेंट चू*** बनाना- जय हो। यहां तक कि महात्मा भी मोदी को देशभक्ति नहीं सिखा सकते”

गाली नंबर-23
दिग्विजय सिंह ने किया आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट पोस्ट किया, उसमें मोदी की तस्वीर के साथ तीन लाइन लिखी गई हैं। इसमें लिखा है, ‘मेरी 2 उपलब्धियां: 1- भक्तों को चुतिया बनाया, 2- चुतिया को भक्त बनाया।

गाली नंबर-22
प्रमोद तिवारी – प्रधानमंत्री मोदी की तुलना तानाशाह गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर के साथ
नोटबंदी पर विरोध जताने के लिए 16 नवंबर, 2016 को कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दुनिया के तानाशाह शासकों गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर से कर दी। नोटबंदी पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया के किसी भी विकसित देश ने आज तक ऐसा फैसला नहीं लिया, जिन लोगों ने ऐसा किया उनमें गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर हैं, चौथा नाम है नरेंद्र मोदी।

गाली नंबर-21
राहुल गांधी – ‘जवानों के खून के दलाल’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते हुए उन्हें जवानों के खून का दलाल तक कह डाला। 6 अक्टूबर, 2016 को किसान यात्रा के दौरान दिल्ली पहुंचने पर इन शब्दों का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री के साथ-साथ सेना का भी अपमान किया।

गाली नंबर-20
राशिद अल्वी – ‘Most stupid PM’
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक बात कह दी। 16 मई, 2016 को उन्होंने कहा कि गूगल में “most stupid Prime Minister” सर्च करने पर उनका नाम आता है।

गाली नंबर-19
इमरान मसूद – “Chop Narendra Modi into pieces”
सहारानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने एक चुनावी रैली के दौरान 28 मार्च, 2014 को नरेंद्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही।

गाली नंबर-18
सोनिया गांधी – ‘ज़हर की खेती’
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1 फरवरी, 2014 को कर्नाटक के गुलबर्ग में कहा “मेरा पूरा भरोसा है कि आप ऐसे लोगों को मंजूर नहीं करेंगे जो जहर का बीज बोते हैं।“

गाली नंबर-17
सोनिया गांधी – मौत का सौदागर
2007 के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था। गुजरात की जनता ने इस अपमान का बदला लेते हुए कांग्रेस को बुरी तरह से हराया था।

गाली नंबर-16
मणिशंकर अय्यर – सांप, बिच्छू और गंदा आदमी
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मणिशंकर अय्यर ने 3 मार्च, 2013 को नरेंद्र मोदी को सांप, बिच्छू और गंदा आदमी कहा था।

गाली नंबर-15
दिग्विजय सिंह ने रावण से तुलना की
दिग्विजय सिंह ने 13 जून, 2012 को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राक्षसराज रावण बता दिया। नरेंद्र मोदी की 3D holographic रैली में एक साथ उपस्थिति को उन्होंने रावण बता दिया।

गाली नंबर-14
मणिशंकर अय्यर – लहू पुरुष, पानी पुरुष, असत्य का सौदागर
कांग्रेस नेता और सांसद मणिशंकर अय्यर ने नवंबर, 2012 की एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी को लहू पुरुष, पानी पुरुष और असत्य का सौदागर बताया।

गाली नंबर-13
कांग्रेस सांसद सोमा गंदा पटेल ने घांची कहा
सुरेंद्रनगर से कांग्रेस के सांसद सोमा गंदा पटेल ने नवंबर 2012 में एक रैली के दौरान मोदी पर जातिगत टिप्पणी की

गाली नंबर-12
अर्जुन मोढ़वाडिया ने बंदर से तुलना की, कहा – रैबिज से पीड़ित
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने अक्तूबर 2012 की अपनी चुनावी रैली के भाषण में नरेंद्र मोदी की तुलना बंदर से की थी। मोडवाडिया ने यह भी कहा था कि मोदी रैबिज से पीड़ित हैं।

गाली नंबर-11
कांग्रेस सांसद ने चूहा कहा
कांग्रेस राज्यसभा सांसद हुसैन दालवई ने 2012 के गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर गुजरात की पलनपुर रैली में कहा कि सरदार पटेल के सामने मोदी केवल चूहे मात्र हैं।

गाली नंबर-10
मनीष तिवारी ने दाऊद इब्राहिम से तुलना की
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मार्च 2012 में श्री नरेंद्र मोदी की लना दाऊद इब्राहिम से की।

गाली नंबर-9
कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने असफल पति बताया
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने नवंबर 2012 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी रैलियों में मोदी जी के निजी जीवन के बारे में बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने मोदी के वैवाहिक जीवन पर सवाल खडे़ किये। बाद में चुनाव आयोग ने उनको फटकार लगाते हुए नोटिस भेजा।

गाली नंबर-8
कांग्रेस नेता ने बदतमीज, नालायक बताया
कांग्रेस नेता रिजवान उस्मानी ने 2009 के लोकसभा चुनाव की रैली में मोदी को बदतमीज, नालायक कहा और सवाल उठाया कि इसका बाप कौन हैं? इसकी मां कौन है?

गाली नंबर-7
कांग्रेस सांसद शांताराम ने हिटलर से तुलना की
गोवा से कांग्रेस राज्यसभा सांसद शंताराम नाइक ने 7 जून, 2013 में नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर और तानाशाह पोल पोट से की

गाली नंबर-6
रेणुका चौधरी ने एक वायरस बताया
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने 7 जून, 2013 को नरेंद्र मोदी को न्यूमोनिया की तरह का वायरस कहा और उसे नमोनिटिस का नाम दिया।

गाली नंबर-5
सलमान खुर्शीद ने बंदर से तुलना की
तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने 8 जून, 2013 को श्री मोदी की बंदर के साथ तुलना की। उन्होंने कहा कि मोदी इस तरह भीड़ को खिंचते हैं, जैसे लोग बंदर के करतब देखने जाते हैं।

गाली नंबर-4
जयराम रमेश ने भस्मासुर कहा
13 जून 2013 को तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी को भस्मासुर कहा।

गाली नंबर-3
बेनी प्रसाद वर्मा ने पागल कुत्ता कहा
कांग्रेस नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने 14 जुलाई, 2013 को नरेंद्र मोदी को पागल कुत्ता कहा।

गाली नंबर-2
गुलाम नबी आजाद ने गंगू तेली कहा
कांग्रेसी नेता तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने 17 अगस्त, 2013 को नरेंद्र मोदी को गंगू तेली बताया।

गाली नंबर-1
गंदी नाली का कीड़ा-बीके हरिप्रसाद
कांग्रेस नेता बीके हरि प्रसाद ने 2009 में नरेंद्र मोदी को गंदी नाली का क्रीड़ा कहा।

Leave a Reply