Home पोल खोल आखिर मणिशंकर अय्यर इस तरह बौखला क्यों गए हैं?

आखिर मणिशंकर अय्यर इस तरह बौखला क्यों गए हैं?

SHARE

पाकिस्तान में जन्मे मणिशंकर अय्यर भले ही भारत में रहते हैं, केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं लेकिन उनका दिल आज भी पाकिस्तान के लिए धड़कता है। वह आज भी दिल से पाकिस्तानी नागरिक हैं, यह आशंका एक बार फिर बलवती होती जा रही है।

हुआ यूं कि पत्थरबाज को जीप में बांधने वाले मेजर गोगोई को सेना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे मणिशंकर अय्यर काफी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि इस हालात में ऐसा करना ठीक नहीं है। उन्होंने इसी बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़ास निकाली।

क्या था मामला
मेजर गोगोई पर आरोप था कि उन्होंने फारूख अहमद डार नाम के युवक को घर से बाहर जबरन निकाला और उसे जीप में बांध दिया। उसे मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। इसका वीडियो वायरल होने पर केंद्र और कश्मीर सरकार से खार खाए लोग कूदने लगे, आंख तरेरने लगे। आनन-फानन में सेना ने भी मेजर गोगई के खिलाफ जांच बिठा दी।

जांच में बात सामने आई कि पत्थरबाजों को डार उकसा रहा था। सेना को चुनाव कराने गए कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षित लाना था। ऐसे में सेना ने फायरिंग ना करके रिंग लीडर डार को दौड़ाकर धर दबोचा और उसे जीप के आगे बांध दिया। उसके बाद पत्थरबाजों ने पथराव करना बंद कर दिया। खराब हालत में तुरंत और सटीक निर्णय लेकर मेजर गोगई ने कई सैनिकों की जान बचाई थी।

पहली बार नहीं मणिशंकर अय्यर की घटिया हरकत
मणिशंकर अय्यर दो साल पहले पाकिस्तान दौरे पर थे। तब पाकिस्तानी चैनल के एक पैनल में बैठकर उन्होंने नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगी थी। आप भी देखिए तब अय्यर ने क्या कहा –

Leave a Reply