Home समाचार BRICS घोषणापत्र में आतंकवाद का जिक्र, ट्विटर पर छाए पीएम मोदी

BRICS घोषणापत्र में आतंकवाद का जिक्र, ट्विटर पर छाए पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बातों का जिक्र किया। इस बार का ब्रिक्स सम्मेलन इस लिए भी खास रहा क्योंकि पहली बार ब्रिक्स के घोषणापत्र में आतंकवाद का जिक्र किया गया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र में पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं से आतंक फैलाने वाले संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, हक्कानी नेटवर्क और हिज्बे-उत-तहरीर का नाम सार्वजनिक रूप से शामिल करते हुए इनकी आलोचना की गई।

जानकारों का मानना है कि इन आतंकी संगठनों का ब्रिक्स में जिक्र होना भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है क्योंकि ब्रिक्स घोषणापत्र में सभी पांचों सदस्य देशों की सहमति होती है और सभी देशों का इसका फायदा होता है। इससे साफ होता है कि पीएम मोदी ने चीन की धरती से आतंकी देश पाकिस्तान को एक संदेश दिया है कि वह अपनी हरकतों से सुधर जाए नहीं तो अंजाम बेहद बुरा हो सकता है। भारत और पीएम मोदी की इस बड़ी कूटनीतिक जीत की ट्वीटर पर भी काफी सराहना हो रही है। आप भी पढ़िए लोगों की राय-

Leave a Reply