Home समाचार वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए अटल अस्थि कलश यात्रा

वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए अटल अस्थि कलश यात्रा

SHARE

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा आज, 22 अगस्त से सभी राज्यों में ‘अटल अस्थि कलश यात्रा’ निकाल रही है।
अशोक रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश सौंपे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में वाजपेयी की अस्थियों के 36 कलश 29 राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के भाजपा अध्यक्षों को सौंपे गए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद थे। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में वाजपेयी जी का अस्थि कलश लेकर जाएंगे। राज्यों में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी और प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा। सभी जिलों से अस्थि कलश यात्रा निकालकर अस्थियों को नदियों में प्रवाहित की जाएगी।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply