Home समाचार एंटी रोमियो स्‍क्‍वायड पर ट्वीट कर घिरे आशुतोष

एंटी रोमियो स्‍क्‍वायड पर ट्वीट कर घिरे आशुतोष

SHARE

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष अपनी ही ट्वीट पर फंस गए हैं। आशुतोष ने शुक्रवार को एंटी रोमियो स्‍क्‍वायड पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, ‘यूपी में रहता हूं, मैरेज सर्टिफिकेट लेकर चलता हूं, पता नहीं कब पुलिस पीट दे, सड़क पर मुर्गा बना दे, थाने में रपट दे।’

ऐसा कहकर आशुतोष यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी और बीजेपी शासन पर निशाना साध रहे थे। लेकिन ट्विटर यूजर्स ने उल्टा उनको ही घेर लिया। महिला सुरक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले पत्रकार से नेता बने आशुतोष खुद मजाक के पात्र बन गए। आइये देखते हैं आशुतोष के ट्वीट पर दी गई कुछ प्रतिक्रियाएं।

दरअसल, भाजपा ने यूपी में लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ को बंद करने के लिए वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे एंटी रोमियो स्कवैड बनाएंगे। वादे को पूरा करते हुए यूपी सरकार ने स्कवैड बना भी दिया। जिसके बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Leave a Reply