Home समाचार गरीबों तक ऊर्जा की पहुंच जरूरी: मोदी

गरीबों तक ऊर्जा की पहुंच जरूरी: मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऊर्जा संसाधनों तक गरीबों की पहुंच जरूरी है।

सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पेट्रोटेक 2016 तेल और गैस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि देश को ऐसी ऊर्जा की जरूरत है जिसकी पहुंच गरीबों तक भी हो।

प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि आर्थिक विकास के लिए स्थिर और सस्ती ऊर्जा जरूरी है।

मोदी ने ऊर्जा संसाधनों तक अमीरों और गरीबों की पहुंच के फासले को कम करने का वादा भी किया।

उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग हाइब्रिड कारें खरीद रहे हैं, जबकि गरीब ईंधन खरीद रहे हैं। इससे ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं। हमारा ध्यान इस असमानता को कम करना है।

प्रधानमंत्री ने 2020 तक घरेलू उत्पादन को बढ़ाने और तेल आयात को 20 प्रतिशत तक घटाने की जरुरत पर बल दिया। मोदी ने युवाओं से तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़ने की भी अपील की।

उन्होंने ऊर्जा के किफायती और विश्वसनीय स्रोत खोजने की जरुरत पर जोर दिया।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि देश के प्रत्येक गांव तक मार्च 2018 तक बिजली की आपूर्ति हो सके।

पेट्रोटेक-2016 प्रदर्शनी तेल और गैस की सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक है। इसमें 50 देशों से करीब 600 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं और इस प्रदर्शनी को 15 हजार वर्गमीटर के क्षेत्र में लगाया गया है।

इस प्रदर्शनी में दुनियाभर की प्रमुख तेल और गैस कंपनिया भाग ले रही है।

Leave a Reply